Search

रांची नगर निगम चुनाव 2025: मतदान केंद्रों की सूची का प्रारूप जारी

Ranchi: रांची नगर निगम चुनाव 2025 के मद्देनजर जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों की सूची का प्रारूप जारी कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग, झारखंड के निर्देशानुसार 12 मार्च 2025 को यह सूची सभी निर्धारित स्थानों पर प्रकाशित कर दी गई है. प्रशासन के अनुसार, इस सूची को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय, संबंधित नगर निकाय कार्यालय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के वॉर्ड कार्यालयों और जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) के कार्यालय में देखा जा सकता है. यदि किसी व्यक्ति को सूची में किसी भी प्रकार की आपत्ति, दावा या सुझाव देना हो, तो वे संबंधित अंचल अधिकारी कार्यालय या अनुमंडल कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-उपायुक्त, रांची ने मतदाताओं से अपील की है कि वे सूची को ध्यानपूर्वक जांचें और किसी भी त्रुटि की स्थिति में समय रहते अपनी आपत्ति दर्ज कराएं. इसे भी पढ़ें -NTPC">https://lagatar.in/hazaribagh-no-clue-yet-about-the-criminals-who-killed-ntpcs-dgm/">NTPC

DGM हत्याकांड : 14 दिन बाद भी अपराधियों का नहीं मिल पाया कोई सुराग
Follow us on WhatsApp